Tuesday, September 20

गीत- स्वच्छ भारत अभियान


स्वच्छ भारत हो मिशन हमारा
गांव-गांव पहुंचाना है...
बाहर कोई शौच न जाएं
जाकर ये समझाना है...


अंतरा...
स्वच्छ-सुंदर हो गांव हमारे...
हरे-भरे हो वृक्ष पियारे (प्यारे)
सरोवरों में कमल खिलेंगे 
बंसी बजायेंगे कृष्ण सांवरे
स्वस्थ समाज का हो निर्माण
गीत ये सबको गाना है....
स्वच्छ भारत हो मिशन हमारा
गांव-गांव पहुंचाना है...  (1)

घर मुहल्लों को साफ़ करें
सृष्टि संग इंसाफ़ करें
वातावरण ये दूषित ना होगा
ऐसा हम अभ्यास करें
विश्व की नजरों में हमको
अपना स्थान बनाना है
स्वच्छ भारत हो मिशन हमारा
गांव-गांव पहुंचाना है...  (2)

खुले में शौच से फैले गंदगी
बीमारियों से घिरे जिंदगी 
इस व्याधि का समूल हो नाश
स्वच्छता से सब करें बंदगी
धनलक्ष्मी को घर लाने हेतु
आदत ये अपनाना है
स्वच्छ भारत हो मिशन हमारा
गांव-गांव पहुंचाना है...  (3)

स्वच्छ भारत हो मिशन हमारा
गांव-गांव पहुंचाना है...
बाहर कोई शौच न जाएं
जाकर ये समझाना है...
    लेखक – सुनील राउत